
वाराणसी:स्पा मसाज सेंटर के नाम पर चल रहा था जिस्म फ़रोसी का धंधा,सलंचन सहित तीन गिरफ्तार,
वाराणसी:स्पा मसाज सेंटर के नाम पर चल रहा था जिस्म फ़रोसी का धंधा,सलंचन सहित तीन गिरफ्तार,
वाराणसी (उत्तरशक्ति)।जिले में कैंट थाना क्षेत्र में बीच बाजार स्थित कॉम्प्लेक्स में चल रहे स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का गोरखधंधा पकड़ा गया। इमारत के बेसमेंट में चल रहे सेंटर के संचालक सोशल मीडिया के सहारे ग्राहक की बुकिंग करते थे। यहां 3 युवतियां एक ग्राहक व सेंटर संचालक गिरफ्तार किया गया है। कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार में प्रीतम कॉम्प्लेक्स है। इसके बेसमेंट में स्पा सेंटर संचालित हो रहा था। यहां संदिग्ध गतिविधियों को लेकर मिले इनपुट पर पुलिस काफी समय से काम कर रही थी इसके बाद टीम बनाकर घेराबंदी की गई।एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कादयान की अगुवाई में बीती रात पुलिस ने छापा मारा। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई में किसी को भागने का मौका नहीं मिला। यहां तीन युवतियां और दो युवक आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। जांच में पता चला कि यह गिरोह सोशल मीडिया ग्रुप्स के जरिए ग्राहकों से संपर्क करता था। ग्राहकों को लुभाने के लिए तस्वीरें भेजी जाती थीं और घंटे के हिसाब से सौदेबाजी होती थी। छापेमारी के दौरान मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों में संचालक पंकज चौबे का नाम सामने आया है, जो पहले भी इसी तरह के मामले में जेल की हवा खा चुका है। पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जुटा रही है।