
जौनपुर:व्यापारियों ने गुरैनी बाजार में साप्ताहिक बंदी की कि मांग
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:व्यापारियों ने गुरैनी बाजार में साप्ताहिक बंदी की कि मांग
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।गुरैनी बाजार, जौनपुर के समस्त व्यापारियों की एक आवश्यक बैठक व्यापारी नौशाद के आवास गुरैनी में सम्पन्न हुई। जिसमें बैठक की अध्यक्षता व्यापारी नेता हुजैफा खान और राम सबद बिन्द ने किया जिसमें समस्त व्यापारीयों ने एक मत में एक स्वर में दुकानों के साप्ताहिक बन्दी हेतु दिन-शनिवार को बन्द करने का निर्णय लिया है।व्यापारीयों की भावनाओं का आदर करते हुऐ सम्बन्धित विभाग इस और ध्यान आकृष्ट करे। बैठक में समस्त व्यापारीगण व पत्रकार सेराज अहमद उपस्थिति रहे।










