Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर: अनुपम कॉलोनी में चलती ई-स्कूटी में लगी आग, राहगीरों में मची अफरा तफरी

0 85
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो

जौनपुर: अनुपम कॉलोनी में चलती ई-स्कूटी में लगी आग, राहगीरों में मची अफरा तफरी

जौनपुर (उत्तरशक्ति)। शहर की पॉश अनुपम कॉलोनी, हुसेनाबाद में गुरुवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती ई-स्कूटी अचानक आग का गोला बन गई। स्कूटी में अचानक धुआं उठता देख चालक घबराया, लेकिन साहस दिखाते हुए समय रहते खुद को बचा लिया और सुरक्षित दूरी पर खड़ा हो गया। बाद में वह जलती स्कूटी का वीडियो बनाने लगा।
घटना टीडी कॉलेज रोड की ऑफिसर कॉलोनी के पास हुई, जहां आसपास के लोग और राहगीर सहम गए। कुछ लोग डर के मारे रास्ता बदलकर निकल गए तो कुछ युवक वीडियो बनाने में जुट गए। आश्चर्यजनक रूप से यह हादसा वीआईपी इलाके में हुआ, फिर भी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची।
हालांकि जिला विकास अधिकारी के आवास से एक कर्मचारी पानी से किसी तरह आग पर काबू पाने में मदद की।
पीड़ित स्कूटी मालिक आलोक सिंह, निवासी हौज गाँव (थाना जफराबाद) ने बताया कि उसने यह स्कूटी 10 दिन पहले ही 35 हजार रुपए में खरीदी थी। आज करीब साढ़े दस बजे वह किसी काम से अनुपम कालोनी आया था।तभी स्कूटी से धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में उसमें आग लग गई।
यह हादसा ई-वाहनों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़ा करता है। शुक्र है कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन प्रशासन की सुस्ती पर सवाल जरूर उठते हैं।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow