
जौनपुर:थाना मुगराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना समलित 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।कब्जे से एक लाकेट पीली धातु बरामद
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:थाना मुगराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना समलित 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।कब्जे से एक लाकेट पीली धातु बरामद
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।थाना मुगराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना समलित 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।कब्जे से एक लाकेट पीली धातु बरामद, दिनांक-13.07.2025 को वादिनी मुकदमा सुधा देवी पत्नी उमाशंकर शुक्ल नि0ग्राम- नौडेरा(चूरामणि का पूरा) थाना फतनपुर जिला- प्रतापगढ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि रोडवेज के पास से लाल बैग जिसमें सोने का लाकेट था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है।प्राप्त तहरीर पर मु0अ0सं0 177/2025 धारा 303(2) बीएनएस अज्ञात चोर के पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 सुरेन्द्र प्रताप तिवारी को सुपुर्द किया गया।मुखबिर खास की सूचना पर 03 आरोपीगण 1.अजय पटेल 2. दीपक पटेल 3. संजू सोनी को एक लाकेट पीली धातु वजन 02 ग्राम सम्बन्धित मु0अ0स0 177/2025 धारा 303(2)317(2)/317(5) बीएनएस थाना मुगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर को समय करीब 07.10 बजे गोविन्दासपुर पुलिया के पास से हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।