
बरंगी,जौनपुर:बिजली विभाग की लापरवाही, एक सप्ताह से नहीं बदला गया जला ट्रासफार्मर
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
बरंगी,जौनपुर:बिजली विभाग की लापरवाही, एक सप्ताह से नहीं बदला गया जला ट्रासफार्मर
आफताब आलम संवाददाता मानीकलाँ
मानीकलां जौनपुर (उत्तरशक्ति)।विकास खण्ड सोंधी शाहगंज क्षेत्र के ग्राम बरंगी प्रतापनगर श्याम लाल कोटेदार के घर के सामने एक सप्ताह पूर्व जले ट्रांसफार्मर को अभी तक नहीं बदला गया है।सोंगर उपकेंद्र से जुड़े ग्राम बरंगी में एक सप्ताह पूर्व जले 10 केवी के ट्रांसफार्मर को अब तक बदला नहीं जा सका है। करीब तीन दर्जन घरों की बत्ती एक सप्ताह से गुल है इस प्रचंड गर्मी मे बिजली न मिलने से पानी की किल्लत से लोग परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कंप्लेन हुए पांच दिन हो गए लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई।
जेई को फोन करने पर फोन नही उठाते है और कभी उठ गया तो ठीक से जबाब नहीं देते कहते है कि ,आज कल में लग जाएगा लेकिन देखते देखते एक सप्ताह हो गया है।उनके इस रवैया से जनता मे आक्रोश व्याप्त है।गांव के रहने वाले श्यामलाल, सिकन्दर यादव, राजेश यादव, दिनेश यादव, अखिलेश यादव अशोक यादव, बाकेलाल यादव आदि ने बताया कि शिकायत के एक सप्ताह बाद भी ट्रांसफार्मर को बदला नहीं जा सका है
इनसेट
बरंगी गांव में भीषण गर्मी में बिजली विभाग की लापरवाही देखने को मिली है। एक सप्ताह से खराब ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से जनता परेशान है।