
जौनपुर में याचिकाकर्ता को धमकाना पड़ा मुंगराबादशाहपुर थाना प्रभारी सहित एक सब इंस्पेक्टर और दो आरक्षी को भारी ,निलंबन के बाद नए प्रभारी की तैनाती
जौनपुर में याचिकाकर्ता को धमकाना पड़ा
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।बिना राजस्व कर्मियों के पुलिस की जमीनी मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा भारी,हुए संबन्धित समस्त पुलिस निलंबित,उच्च न्यायालय में योजित जनहित याचिका (PIL) सं0-1118/2025 गौरीशंकर सरोज बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य सम्बन्धित थाना मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर के प्रकरण में याचिकाकर्ता द्वारा लगाये गये आरोपो के क्रम में प्रथम दृष्टया बिना सक्षम अधिकारी/न्यायालय के आदेश के थाना मुगराबादशाहपुर के आरक्षी पंकज मौर्या व नितेश कुमार गौंड द्वारा क्षेत्रिय लेखपाल के साथ याचिकाकर्ता के घर जाकर उसके पौत्र को धमकी दिये जाने व अन्य आरोपो के सम्बन्ध में थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर पर मु0अ0सं0-175/2025 धारा 61(1), 352,351(2) बीएनएस व 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 व 3(2)(VA) sc/st act बनाम 1.आरक्षी पंकज मौर्या 2.आरक्षी नितेश कुमार गौंड़ 3.हल्का लेखपाल विजय शंकर एवं 4.शिवगोविन्द पुत्र जोखन बिन्द निवासी बड़ागाव थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर पंजीकृत कर प्रकरण के सम्बन्ध में आरक्षी पंकज मौर्या व आरक्षी नितेश कुमार गौंड़ को अपने पदीय कर्तव्यो में बरती गयीअनियमितता एवं हल्का उपनिरीक्षक इन्द्रदेव सिंह तथा थाना प्रभारी द्वारा भी प्रकरण मे बरती गयी लापरवाही के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है.
सम्पूर्ण प्रकरण के सम्बन्ध विभागीय कार्यवाही प्रचलित है।