Take a fresh look at your lifestyle.

चलो दिल्ली:14 जुलाई 2025 दिल्ली के जंतर-मंतर धरना में शिरकत करें। मोहम्मद अरशद खान राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी पूर्व विधायक जौनपुर सदर, राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बेडकर अम्बेडकर विचार मंच, भारत किसान यूनियन

0 191

 

 

 

चलो दिल्ली:14 जुलाई 2025 दिल्ली के जंतर-मंतर धरना में शिरकत करें।

मोहम्मद अरशद खान राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी पूर्व विधायक जौनपुर सदर, राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बेडकर अम्बेडकर विचार मंच, भारत किसान यूनियन

हमारा देश संविधान से चलता है, संविधान का रखवाला सुप्रीम कोर्ट है। किसी भी मुकदमे में कोई गिरफ्तार होता है तो उसे ज़मानत पर छोड़ने का नियम है। मगर इधर उमर खालिद, शरजील इमाम, सैफी जैसे बहुत से लोग जेलों में बंद हैं मगर पांच पांच 6-6 साल हो जाने के बाद भी सुप्रीम कोर्ट से जमानत नहीं मिल रही है।मुझे लगता है कि यह नाइंसाफी उस सुप्रीम कोर्ट से हो रही है जो संविधान का कानून का रखवाला है। इस लिए हमने फैसला लिया है कि लोकतंत्र में प्राप्त अधिकार के तहत हम सुप्रीम कोर्ट के द्वारा हो रहे अन्याय के खिलाफ अम्बेडकर विचार मंच के बैनर तले एक धरना का आयोजन कर के सुप्रीम कोर्ट को जगाएं और सुप्रीम कोर्ट से अपील करें। दिनांक 14 जुलाई को जंतर-मंतर दिल्ली में सुबह दस बजे से धरना शुरू होगा। आप से अपील है कि जरूर शिरकत करें।

भारत किसान यूनियन, मदर टेरेसा फाउंडेशन, हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल, अम्बेडकर विचार मंच, नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड जस्टिस मूवमेंट,के सभी पदाधिकारीगण धरने में सादर आमंत्रित हैं, आप सभी लोग जरूर शामिल हों।

आप का मोहम्मद अरशद खान राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी पूर्व विधायक जौनपुर सदर, राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बेडकर अम्बेडकर विचार मंच, भारत किसान यूनियन

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow