Take a fresh look at your lifestyle.

खेतासराय:सातवीं मोहर्रम पर निकला अलम जुलूस,अकीदतमंद इमामबाड़ा पहुँचकर पढ़ा फ़ातिहा

0 98
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो

खेतासराय:सातवीं मोहर्रम पर निकला अलम जुलूस,अकीदतमंद इमामबाड़ा पहुँचकर पढ़ा फ़ातिहा

खेतासराय,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।सातवीं मोहर्रम का जुलूस गुरुवार को हज़रत अब्बास अलमदार की याद में निकला । अलम का जुलूस शहीदी चौक से प्रारंभ होकर विभिन्न चौक होकर ताजियेदार शाम को इमामबाड़ा पहुँचकर फ़ातिहा पढ़ा । यातायात के लिहाज़ से खुटहन रोड को आधे घंटे के लिए डाइवर्ट रहा ।अलम का निकला जुलूस में ताजियेदार तबल बजाते चल रहे थे।जगह जगह लोगों ने शर्बत और तबर्रुक भी तकसीम किया गया।लगभग देढ़ दर्जन ताजियेदारो का समूह सायंकाल इमामबाड़ा पहुँचकर अकीदतमंदों ने फ़ातिहा पढ़ा । पुनः उसी मार्ग ताजियेदार अपने अपने चौक पहुँचे । जुलूस मार्ग को देखते हुए पुलिस ने 3:30 बजे से चार बजे तक खुटहन रोड को रुट डाइवर्ट कर के रखा । सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष रामाश्रय राय पुलिस बल के साथ चक्रमण करते दिखे । इस मौके पर प्रमुख रूप से मोहम्मद परवेज अंसारी, मोहम्मद राजू फारुकी, जाहिद फारुकी, अकरम फारूकी, मोहम्मद असलम खान, मोहम्मद तबरेज, मोहम्मद अब्दल, मोहम्मद कलीम सलमानी, वामिक अंसारी समेत अन्य लोग शामिल रहे ।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow