Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर में अवैध खनन करने वालो के ख़िलाफ़ जांच के दिए गए आदेश

0 227

 

जौनपुर में अवैध खनन करने वालो के ख़िलाफ़ जांच के दिए गए आदेश

उप जिलाधिकारी केराकत, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं खनन निरीक्षक की संयुक्त टीम हुई गठित

उत्तरशक्ति हिंदी दैनिक ने उक्त खबर को चलाया था प्रमुखता से

जौनपुर (उत्तरशक्ति)।दैनिक समाचार पत्र उत्तरशक्ति में प्रकाशित समाचार कि ’खनन माफिया ने 20 फीट मिट्टी खोदकर कुए को खड़ा कर दिया टीले के रूप में के संबंध में जिला खनन अधिकारी ने अवगत कराया है कि ग्राम पुरेंच, केराव में साधारण मिट्टी खनन की सूचना समय-समय पर शिकायती प्रार्थना पत्र दूरभाष व अन्य माध्यमों से प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना के आधार पर उनके द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। एक बार जिला खनन अधिकारी तथा नायब तहसीलदार केराकत द्वारा संयुक्त जाँच की गयी। जाँच के दौरान कभी भी अवैध रूप से साधारण मिट्टी खनन एवं परिवहन होते नहीं पाया गया। जाँच के समय उपस्थित ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यहाँ रात्रि में लोगों द्वारा मिट्टी खनन किया जाता है दिन में खनन कार्य नहीं होता है। ग्राम चकबन्दी प्रकिया के अन्तर्गत है। जिस स्थल की शिकायत हो रही है वह काफी भू-भाग अनुपजाऊ एवं काफी नीचे उपर की उबड खाबड भूमि है। अधिक संख्या में जहाँ-जहाँ खनन हुआ है वहीं काफी संख्या में जंगली घास-फूस बडे बडे उगे है और खनन के निशान बहुत पुराना है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यहाँ से तीन-चार साल पहले कास्तकारों व अन्य ने अपनी स्वेच्छा से मिट्टी बनारस जौनपुर एन०एच० मार्ग तथा अन्य कार्यों में दिया गया है। जो नये खनन के निशान मौजदू है उसमें से कई कास्तकारों द्वारा ऑनलाईन पोर्टल पर अपना आवेदन पंजीकरण करके मिट्टी खनन करके अपने खेत समतल किये गये है तथा किये भी जा रहे है साथ ही एन०एच० (भदोही-जौनपुर) द्वारा मिट्टी खनन हेतु अनुमति प्राप्त किया गया है।उन्होंने बताया है कि यह भी उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा साधारण मिट्टी खनन की रायल्टी दर शून्य घोषित किया गया है। यदि कोई कास्तकार अपना खेत समतल कराना चाहता है अथवा कुछ मिट्टी अपने घरेलू कार्य के लिए चाहता है तो माइन्स मित्रा पोर्टल पर आवेदन पंजीकरण कराकर 100 घन मीटर की अनुमति प्राप्त कर सकता है।रात्रि में अवैध खनन होने की प्राप्त शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी केराकत व पुलिस क्षेत्राधिकारी केराकत एवं खनन निरीक्षक जौनपुर की संयुक्त टीम गठित करके जाँच/कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।उक्त खबर को जिला संवाददाता के द्वारा प्रमुखता से अखबार में और अखबार की वेबसाइड्स पर लगाया गया था।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow