Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर:जॉर्जिया में बजा जौनपुर का डंका, डॉ. रॉबिन सिंह हुए सम्मानित

0 169

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो

जौनपुर:जॉर्जिया में बजा जौनपुर का डंका, डॉ. रॉबिन सिंह हुए सम्मानित
मिला यंग एम्बेसडर मेडिक्स-2 का अवार्ड

जौनपुर (उत्तरशक्ति)।अंग्रेजी में एक कहावत है वर्दी सन ऑफ वर्दी फादर इस बात को जनपद के युवा अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रॉबिन सिंह ने चरितार्थ कर दिया और जॉर्जिया की धरती पर 22 जून को तमाम देशों के चिकित्सकों की उपस्थिति में घुटना प्रत्यारोपण विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किए गए थे जहां उन्होंने अपने वक्तव्य के दौरान विदेश की धरती पर तमाम देशों से आए चिकित्सकों को अपनी वाणी से मंत्रमुग्ध कर दिया और तीन दिवसीय सम्मेलन के अंतिम दिन विश्व प्रसिद्ध चिकित्सक निखिल जैन के हाथों सम्मानित किए गए यह पहला अवसर है जब जौनपुर का कोई युवा चिकित्सक विदेश में अस्थि रोग पर वक्तव्य देकर जौनपुर को गौरवान्वित किया।
डॉ. रॉबिन सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं है फिर भी इनका परिचय विश्व रिकॉर्ड धारी ब्लड शुगर जांच के डॉ. हरेंद्र देव सिंह के पुत्र हैं जहां उनके पिताजी हृदय रोग पर बराबर शोध करके नई नई तकनीकी दे रहे हैं वहीं डॉक्टर रॉबिन सिंह अस्थि रोग में अपने अभिनव प्रयोग और निरंतर जटिल से जटिल ऑपरेशन करके लोगों को जीवन दान दे रहे हैं।
जॉर्जिया से अपना वक्तव्य देकर जब अपनी मातृ भूमि के लिए उड़ान भरी तभी उनके शुभचिंतक वाराणसी हवाई अड्डे पर बाहर निकलते ही फूल मालाओं से लाद कर उनका स्वागत किया और जुलूस की शक्ल में जौनपुर तक लाए, जॉर्जिया से आने के बाद डॉ. सिंह के चिकित्सालय कृष्णा ट्रॉमा एंड जॉइंट रिप्लेसमेंट सेंटर पर बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है इस बावत पूछे जाने पर उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने पिता पूर्वांचल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह सहित जनपद वासियों को दिया।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow