
जौनपुर में लगा नि:शुल्क कैंप,सैंकड़ों मरीजों ने जाना अपने मर्ज की गंभीरता को लोगों को दी गई निरोग रहने की सलाह डॉक्टर प्रधान
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर में लगा नि:शुल्क कैंप,सैंकड़ों मरीजों ने जाना अपने मर्ज की गंभीरता को
लोगों को दी गई निरोग रहने की सलाह डॉक्टर प्रधान
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।शहर निःशुल्क कैंप 29 जून 2025 को गोकुल हॉस्पिटल,न्यूरो एण्ड गाइनी सेन्टर,डा० रवि शेखर प्रधान,एम.बी.बी.एस. (के.जी.एम.यू., लखनऊ) एम.एस. (सफदरजंग हॉस्पिटल न्यू दिल्ली)एम.सी.एच. न्यूरो (गोल्ड मेडलिस्ट आई.एम.एस. बी.एच.यू. वाराणसी)न्यूरो एवं स्पाइन सर्जन
न्यूरो से सम्बन्धित लक्षण के जानकार ब्रेन ट्यूमर बेहोशी/दिमागी बुखार हैमरेज,टी.बी.मिर्गी दौरा /झटका आना,हाथ पैर में झनझनाहट
माइग्रेन/सिर दर्द -ट्यूमर स्लिप डिस्क,स्यान्डिलाइटिस
सियाटिका,सिर में चोट पैदाइसी गांठ,नसों का सुन्नपन
रीढ़ की हड्डी में चोट डा० करुणा प्रधान,एम.बी.बी.एस., एम.एस. एफ.एम.ए.एस.एफ.आर.एम. (इनफर्टिलीटी स्पेशलिस्ट)
स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ IVF के लिए परामर्श अवश्य लें
स्त्री सम्बन्धित बिमारियां पेट व कमर का दर्द, पैर में पैठन
माहवारी में हर महिने होने वाला दर्द,माहवारी का कम या अधिक आना,स्तन में सम्बन्धित समस्याएं,सफेद पानी की समस्याएं।बच्चेदानी में गांठ का इलाज,भी दवा द्वारा किया जाता है।स्त्रीयों में पेशाब सम्बन्धित समस्याएं,सुगर, ब्लड प्रेसर,
गर्भपतन, गर्भधारण में समस्याएं थॉयराईड, टी.बी. आदि की जांच हुई।इस मौके सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंच कर मुफ्त कैंप में जांच करवाई वही मैनेजर मनोज कुमार यादव, मोहम्मद रईस ,विनोद यादव, अनिल राजभर, जितेंद्र यादव रेखा ,ज्योति प्रजापति ,मदीना बानो, राजेंद्र प्रसाद, दीपक यादव प्रिंस कुमार ,करिश्मा राजभर इन लोगों को सहयोग से काम बहुत ही विशाल हुआ इस केस में ढाई सौ न्यूरो के मरीज 50 आईवीएफ के मरीज को परामर्श दिया गया है।
न्यूरो से सम्बन्धित लक्षण के जानकार ब्रेन ट्यूमर बेहोशी/दिमागी बुखार हैमरेज,टी.बी.मिर्गी दौरा /झटका आना,हाथ पैर में झनझनाहट
माइग्रेन/सिर दर्द -ट्यूमर स्लिप डिस्क,स्यान्डिलाइटिस
सियाटिका,सिर में चोट पैदाइसी गांठ,नसों का सुन्नपन
रीढ़ की हड्डी में चोट डा० करुणा प्रधान,एम.बी.बी.एस., एम.एस. एफ.एम.ए.एस.एफ.आर.एम. (इनफर्टिलीटी स्पेशलिस्ट)
स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ IVF के लिए परामर्श अवश्य लें
स्त्री सम्बन्धित बिमारियां पेट व कमर का दर्द, पैर में पैठन
माहवारी में हर महिने होने वाला दर्द,माहवारी का कम या अधिक आना,स्तन में सम्बन्धित समस्याएं,सफेद पानी की समस्याएं।बच्चेदानी में गांठ का इलाज,भी दवा द्वारा किया जाता है।स्त्रीयों में पेशाब सम्बन्धित समस्याएं,सुगर, ब्लड प्रेसर,
गर्भपतन, गर्भधारण में समस्याएं थॉयराईड, टी.बी. आदि की जांच हुई।इस मौके सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंच कर मुफ्त कैंप में जांच करवाई वही मैनेजर मनोज कुमार यादव, मोहम्मद रईस ,विनोद यादव, अनिल राजभर, जितेंद्र यादव रेखा ,ज्योति प्रजापति ,मदीना बानो, राजेंद्र प्रसाद, दीपक यादव प्रिंस कुमार ,करिश्मा राजभर इन लोगों को सहयोग से काम बहुत ही विशाल हुआ इस केस में ढाई सौ न्यूरो के मरीज 50 आईवीएफ के मरीज को परामर्श दिया गया है।