Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर:खंड शिक्षा अधिकारी ने पिछले एक साल में एमडीएस का बजट बिल पूछने पर नहीं पाए प्रधानाध्यापक

0 99

जौनपुर:खंड शिक्षा अधिकारी ने पिछले एक साल में एमडीएस का बजट बिल पूछने पर नहीं पाए प्रधानाध्यापक

खंड शिक्षा अधिकारी के सामने प्रधान और प्रधानाध्यापक के बीच हुआ नोक झोक

 

जौनपुर(उत्तरशक्ति)।विकासखंड करंजाकला क्षेत्र के शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय मंगदपुर का औचक निरीक्षण किए और प्रधानाध्यापक के ऊपर लगाए गए आरोप की गहनता से जांच किए और पिछले 1 साल से एमडीएम बजट के बारे में जानकारी लिए तो उन्होंने मौके पर कुछ भी नहीं बता पाए।

बता दे कि प्राथमिक विद्यालय मंगदपुर में 1 सप्ताह पहले प्रधान ने प्रधानाध्यापक शिव शंकर गुप्ता के ऊपर आरोप लगाया था कि बच्चों को सही समय पर सही भोजन नहीं मिलता। जिससे इस खबर मीडिया में प्रकाशित होते ही खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार ने प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किए। और एमडीएम में पिछले 1 साल का खर्च का रिकॉर्ड मांग लिए लेकिन प्रधानाध्यापक ने नहीं दे पाए। और उन्होंने विद्यायल में रखे गैस को भी वहां से हटवा दिया। जिसमें पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लकड़ी पर बनता है और खण्ड शिक्षा अधिकारी के सामने ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक में काफी समय तक नोक झोक हुई ग्राम प्रधान ने खंड शिक्षा अधिकारी से कहा कि पिछले एक साल से एक भी पैसा एमडीएम ने नाम पर नहीं निकाला गया और न ही पिछले एक साल से बजट का बिल भी नहीं दिखा पा रहे हैं। और उन्होंने ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि वह सिर्फ विद्यालय में आकर मोबाइल चलाती हैं ना कि बच्चों को पढ़ाती हैं जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने शक्ति से पेश आते हुए प्रधानाध्यापक को फटकार लगाया और कहा कि अब कोई शिकायत मिलती है तो आपके खिलाफ कार्यवाही की जाए।
प्रधानाचार्य शिव शंकर गुप्ता ने बताया कि हम अपने दुकान से बच्चों के हिसाब से हर रोज राशन जाता है जो भी एमडीएम की बिल बनती हैं महीने में एक बार मिलती।
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरख नाथ पटेल ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य और प्रधान दोनों लोगों के खिलाफ लिख भेज दिए हैं जांच करवा करके दोनों लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow