Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर:थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा 02 आरोपीगण को चोरी की 01 मोटरसाईकिल के साथ किया गया गिरफ्तार

0 44


जौनपुर:थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा 02 आरोपीगण को चोरी की 01 मोटरसाईकिल के साथ किया गया गिरफ्तार
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा 02 आरोपीगण को चोरी की 01 मोटरसाईकिल के साथ किया गया गिरफ्तार।पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ।विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 प्रदीप कुमार सिंह मय हमराह का0 सुधीर साहू , का0 पीयूष यादव व कस्बा कोबरा के कर्म0गण हे0का0 शिवबदन प्रसाद , का0 हीरा साहनी व कोबरा तृतीय के कर्म0गण का विशाल कुमार , का0 सतीश गुप्ता द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर गजना मैरादखान मोड के पास से आरोपीगण 1.अमन उर्फ गोलू पुत्र श्यामधनी विश्वकर्मा निवासी गौराडीहवा थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर 2. दीपक सिंह उर्फ टिन्कू पुत्र जयप्रकाश सिंह निवासी ग्राम पारा पोस्ट रवनिया थाना बरदह जिला आजमगढ के कब्जे से थाना गौराबादशाहपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 88/2025 धारा 303(2)BNS थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर से सम्बन्धित चोरी गयी मो0सा0नं0 UP 62V4768 के साथ दिनांक 29.04.2025 को समय 00.09 बजे पुलिस हिरासत मे लिया गया गया । आरोपीगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर व मो0सा0 को बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान के न्यायालय किया गया।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow