
जौनपुर:थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 03 आरोपीगण को किया गया गिरफ्तार कब्जे से चोरी के सात हजार नौ सौ साठ रुपये (7960 रू0) हुए बरामद।
जौनपुर:थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 03 आरोपीगण को किया गया गिरफ्तार
कब्जे से चोरी के सात हजार नौ सौ साठ रुपये (7960 रू0) हुए बरामद।
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 03 आरोपीगण को किया गया गिरफ्तार व कब्जे से चोरी के सात हजार नौ सौ साठ रुपये (7960 रू0) हुए बरामद।पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों/वांछितों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा–निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षेण तथा प्र0नि0 कोतवाली के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 118/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस से सम्बधिंत फरार आरोपीगण 1- मीरा देवी पत्नी राकेश हरिजन निवासी हिरामनपुर थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी 2.मधुना देवी पत्नी भुल्लर हरिजन निवासी हीरामन पुर थाना सिन्धौरा वाराणसी व 3.रमावती देवी पत्नी कल्पू हरिजन निवासी हीरामन पुर थाना सिन्धौरा वाराणसी को दिनांक 29.04.2025 को समय करीब 11.30 बजे दिन में कोतवाली क्षेत्र के चहारसु चौराहे के पासे से मुखबीर खास की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से चोरी का कुल 7960 रुपये बरामद किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।