Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर:रेलवे फाटक पर ट्रक खड़ा करके चालक हुआ फरार, 2 घंटे तक लग रहा भीषण जाम। सुरक्षा व्यवस्था नदारत।

0 28

 

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों

जौनपुर:रेलवे फाटक पर ट्रक खड़ा करके चालक हुआ फरार, 2 घंटे तक लग रहा भीषण जाम। सुरक्षा व्यवस्था नदारत।

जौनपुर (उत्तरशक्ति)।वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर स्थित जगदीशपुर रेलवे फाटक पर शुक्रवार को आवश्यकता से अधिक सामान लादकर ट्रक रेलवे सुरक्षा पिलर को न पार करने की स्थिति में फस गया। कुछ नहीं समझ में आया तो ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। 2 घंटे जाम लगा रहा। सुरक्षा व्यवस्था नदारत रही। स्थानीय लोगों की मदद से 2 घंटे बाद ट्रक को किसी तरीके से बैक करके किनारे लगाया गया तब जाकर यातायात चालू हुआ ।शुक्रवार को सुबह करीब 10:00 बजे वाराणसी से कॉटन लादकर ट्रक जगदीशपुर रेलवे फाटक पर पहुंचा। रेलवे फाटक से पहले सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाए गए पिलर से ट्रक की ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से ड्राइवर ट्रक को वहीं पर रोक दिया। ट्रक के पीछे वाहन लंबी कतार लगी हुई थी। ट्रक ड्राइवर का दिमाग कुछ नहीं काम किया तो ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। 2 घंटे तक जाम लग रहा। लाइन बाजार तथा जफराबाद थाना क्षेत्र का सरहद, उक्त रेलवे फाटक पर कोई भी सुरक्षा कर्मी या पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। दोनों तरफ से अनियमित गाड़ियां खड़ी हो गई। राहगीर तिलमिलाने लगे। ऐसे में कुछ स्थानीय लोग तथा एक ड्राइवर की मदद से ट्रक को पीछे किनारे कराया गया। ट्रक किनारे लगने के लगभग आधे घंटे बाद आवागमन सुचार रूप से शुरू हुआ। लगभग ढाई घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। सब कुछ समाप्त होने के बाद रेलवे सुरक्षा बल से एक कांस्टेबल मौके पर पहुंचा

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow