
वाराणसी:मुख्यमंत्री योगी नें बरसाया कार्यकर्ता रामसिंह पर अपना प्रेम पहुंच गए भतीजी की शादी में देने आशीर्वाद
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
वाराणसी:मुख्यमंत्री योगी नें बरसाया कार्यकर्ता रामसिंह पर अपना प्रेम पहुंच गए भतीजी की शादी में देने आशीर्वाद
डॉ.एस.के.मिश्र वाराणसी ब्यूरो
वाराणसी(उत्तरशक्ति)।जनपद के संजय नगर कॉलोनी निवासी राम सिंह एवं संजय सिंह(झब्बर) की भतीजी हेमा के विवाहोत्सव में मुख्यमंत्री योगी नें बरसाया कार्यकर्ता रामसिंह पर अपना प्रेम, पहुंच गए वाराणसी स्थित कलिका धाम लॉन में भतीजी की शादी में दिया आशीर्वाद! संजय सिंह (झब्बर) एवं छोटे भाई राम सिंह मन्त्री सारनाथ मण्डल भाजपा नें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवम सभी सम्मानित जनों को हृदय से जताया आभार। आप सब के शुभ आशीष से बिटिया का आने वाला पल सुखमय व समृद्धि से परिपूर्ण होगा, ऐसी ईश्वर से कामना हैं। शानदार दिन को यादगार बनाने के लिए वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी अतिथियों का भी किया धन्यवाद,