Take a fresh look at your lifestyle.

हादसे को दावत दे रही पुलिया की टूटी रेलिंग

0 682

हादसे को दावत दे रही पुलिया की टूटी रेलिंग

गुरैनी सोगर मार्ग पर पुलिया की रेलिंग टूटने से कभी भी हो सकता है हादसा
खतरे के जद में राहगीरों का आवागमन

आफताब आलम मानीकलां संवाददाता (उत्तरशक्ति)

मानीकलां जौनपुर (उत्तर शक्ति) शाहगंज सोंधी ब्लॉक अंतर्गत गुरैनी गांव के निकट शारदा सहायक खण्ड माइनर 36 की पुलिया की रेलिंग लगभग दो वर्षों से टूटी पड़ी है। इस मार्ग पर चौबिस घंटा आवागमन चालू रहता है गुरैनी मार्ग से लगभग आठ सौ मीटर की दूरी पर जैसे ही आगे बढ़ेंगे मानीकलां की तरफ जाने के लिए तभी आपको मौत का निमंत्रण नहर की पुलिया की रेलिंग दिखाई देगी।

टूटी रेलिग राहगीरों के लिए खतरे का सबब है, खास तौर से रात के अंधेरे में इस ओर से गुजरना चुनौतीपूर्ण हो चुका है। बावजूद इसके, जिम्मेदारों का ध्यान इस समस्या की ओर नहीं जा रहा है।
गांव के निकट नहर पर बनी पुलिया की रेलिग लगभग दो वर्षों से टूटी पड़ी है।इस मार्ग से होकर गुजरने वाले गांव मानीकलां,भुडकुडहां,संदहां,गुरैनी, सलारपुर,ग्यासपुर नोनारी,मवई, बरंगी,लखमापुर,भदैनी,अमरेथुआं, सोंगर,समेत बगल के जनपद आजमगढ़ को यही मार्ग जोड़ता है।

आसपास के गांवों के नागरिक तो आवागमन करते ही हैं, दूर-दराके के पथिक भी इधर से गुजरते हैं। उनके लिए टूटी रेलिग खतरे का सबब बनी हुई है, खास तौर से अंजान लोगों के लिए। नहर में पानी आने के बाद खतरा और बढ़ जाता है। रेलिंग न होने से हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पुलिया की रेलिंग का निर्माण बेहद जरूरी है।

छलका स्थानीय लोगों का दर्द

मानी कलां गांव निवासी इश्तियाक अहमद ने बताया कि पुलिया की रेलिग टूटने से दुर्घटना का खतरा हर समय बना रहता है। रात के अंधेरे में बाइक, साइकिल सवार पुलिया के नीचे गिरकर घायल हो सकते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि एक माह पूर्व स्कूल से पढ़कर लौट रहा छात्र साइकिल समेत नहर में गिरकर घायल हो गया था। यूं कहिए कि नहर में पानी नहीं था, नहीं तो जान जोखिम में पड़ सकती थी।सुरक्षा दीवार में लगी ईंटों का पता नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते दो वर्षों से पुलिया की रेलिग टूटी पड़ी है। बावजूद इसके, मरम्मत की ओर किसी का ध्यान नहीं गया।

इस सम्बन्ध में कई ग्राम सभा के आम जन मानस की यही शिकायत थी शिकायत करने वालों में राजेश गुप्ता,विनोद कुमार,अब्दुल्लाह उर्फ़ डम्पी,अनवारुद्दीन,इसरार अहमद, मोहम्मद आसिफ,शम्स कमर,मोहम्मद आमिर,राजीव कुमार मोहम्मद अफज़ल, मोहम्मद हम्ज़ा, सोनू कुमार, विरेन्द्र कुमार, अखिलेश प्रजापति, सचिन कुमार,राहुल मोदनवाल, अंबिका प्रसाद, आदि लोग शामिल है

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow