Take a fresh look at your lifestyle.

मानी कलाँ:लग्घी से युवक की कटी गर्दन, मौत, पुलिस ने हत्या आरोपित को किया गिरफ्तार,

0 84

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों

मानी कलाँ:लग्घी से युवक की कटी गर्दन, मौत, पुलिस ने हत्या आरोपित को किया गिरफ्तार,

मानी कलाँ,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।स्थानीय थाना क्षेत्र के गुरदौली गांव निवासी अभिषेक नामक एक युवक की लग्घी से मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक घायल है। उसका उपचार चल रहा है । पुलिस ने हत्या के इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम गठित कर दोनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के मुताबिक सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी ग्राम निवासी 18 वर्षीय अभिषेक गौतम पुत्र मिट्ठू लाल जो अपने ननिहाल खेतासराय थाना क्षेत्र के अमरेथुआँ गांव में रहकर हेयर कटिंग का काम सीखता था। 24 जनवरी की शाम 6:30 के करीब वह बाइक से अपने चचेरे भाई आदर्श के साथ अमरेथुआ गांव की तरफ जा रहा था। इस दौरान विपरीत दिशा से स्कूटी पर सवार होकर गुरदौली की ओर आ रहे रिजवान और वंशराज राजभर जो कंधे पर पेड़ की डॉल काटने वाली लघ्घी लिए थे। उक्त दोनों युवकों ने घोर लापरवाही बरतते हुए लग्घी से अभिषेक गौतम के गर्दन पर चोटिल कर दिया।

स्कूटी की स्पीड इतनी अधिक थी कि जब तक वह कुछ समझते अभिषेक के गर्दन में गंभीर घाव हो गए । काफी खून बहने लगा। अचानक हुए इस वीभत्स हादसे से पास पड़ोस के खेत में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर दौड़े। उन्होंने घायल युवक के परिवार जनों को सूचना दी। परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए । जहां हालत बिगड़ने पर युवक ने दम तोड़ दिया।घटना के संबंध में मृतक अभिषेक गौतम के चाचा मनोज कुमार ने खेतासराय थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई।इस संबंध में डिप्टी एसपी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के निर्देशन में उपनिरीक्षक शैलेंद्र राय, पुलिस कांस्टेबल विनोद प्रजापति अन्य के साथ टीम

गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए सोंगर बॉर्डर के पास से शनिवार को नामजद आरोपी रिजवान अहमद, वंशराज राजभर निवासी ग्राम अमरेथुआ थाना खेतासराय को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लग्घी और स्कूटी वाहन को भी बरामद कर लिया है।मृतक युवक अभिषेक गौतम चार बहनों में इकलौता सबसे बड़ा भाई था । घर की माली हालत काफी खराब बताई जाती है। पिता मिट्ठू लाल मेहनत मजदूरी करके किसी तरह घर की रोजी-रोटी चलाते हैं।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow