Take a fresh look at your lifestyle.

गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा शांति भंग को रखते हुए 11 अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में किया गया चालान।

0 28

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)

गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा शांति भंग को रखते हुए 11 अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में किया गया चालान।

गौराबादशाहपुर,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।थाना गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा शांति भंग को रखते हुए 11 अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में किया गया चालान।डा0 कौस्तुभ, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत, अजीत कुमार रजक के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष फूलचन्द पाण्डेय के नेतृत्व मे उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं012/2025 धारा 137(2) /87 बीएनएस मे ग्राम पिलखिनी मे पहुंचकर मुकदमा उपरोक्त के सम्बन्ध मे वार्ता किया जा रहा था कि प्रथम पक्ष के

1.मोनू कश्यप पुत्र रामबिलाश 2. अजय गौतम पुत्र रघुराई निवासीगण पिलखिनी थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर मुकदमा लिखाने की बात को लेकर आमदा फौजदारी होने लगे थे जिन्हे शांति व्यवस्था के दृष्टिगत गिरफ्तार किया गया तथा उ0नि0 रामचन्द्र सिंह के द्वारा चांज प्रा0पत्र व पेण्डिंग विवेचनै मे ग्राम सरसौडा पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि प्रथम पक्ष के 1.अभिषेक पुत्र विनोद 2. रोहन पुत्र लल्लन द्वितीय पक्ष के 1. सुरज पुत्र रघुराई 2. माइकल पुत्र मंगल प्रसाद 3. विनय पुत्र स्व0 कंचन 4. विनित पुत्र स्व0 कंचन निवासी गण सरसौडा थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर के बीच मोटर साइकिल स्टैण्ड करने की बात को लेकर आपस मे आमादा फौजदारी हो रहे थे शांति व्यवस्था के दृष्टिगत उभय पक्ष को गिरफ्तार किया गया तथा उ0नि0 श्री अरविन्द यादव के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 13/2025 धारा 115(2)/352/351(2) बीएनएस की विवेचना मे ग्राम धर्मापुर पहुंचकर मुकदमा उपरोक्त के सम्बन्ध मे वार्ता किया जा रहा था कि प्रथम पक्ष के 1.मनोज पुत्र कोमल यादव 2. विनय यादव पुत्र भोलानाथ व द्वितीय पक्ष के 1. प्रदीप यादव पुत्र जयनाथ यादव निवासी गण धर्मापुर थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर आपस मे अमादा फौजदारी हो गये जिन्हे समझाने बुझाने का प्रयास किया गया परन्तु उभय पक्ष मानने को तैयार नही हुए शांति व्यवस्था के दृष्टिगत उभय पक्ष को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त मे उभय पक्षो का अन्तर्गत धारा 170/135/126 बीएनएसएस मे चालानी रिपोर्ट तैयार कर उपजिलाधिकारी सदर जौनपुर प्रेषित किया जा रहा है।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow