Take a fresh look at your lifestyle.

बीएचयू में नौकरी की भरमार,12 वीं से पीएचडी तक के लिए नौकरियां,दो लाख रुपये तक होगी सैलरी; चूके नहीं जल्दी करें आवेदन

0 61

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर

बीएचयू में नौकरी की भरमार,12 वीं से पीएचडी तक के लिए नौकरियां,दो लाख रुपये तक होगी सैलरी; चूके नहीं जल्दी करें आवेदन

वाराणसी(उत्तरशक्ति)।जनपद के बीएचयू में अगले पांच साल तक रिसर्च के लिए 43 साइंटिस्ट और नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्तियां होंगी। मिर्जापुर स्थित साउथ कैंपस बरकछा में सीनियर व जूनियर साइंटिस्ट और कई नॉन टीचिंग पदों पर नियुक्तियां होंगी। इनका मासिक वेतन 30 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक होगा। योग्यता 12वीं से पीएचडी तक है। बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

साइंटिस्ट पद के लिए आवेदन का शुल्क एक हजार और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए 500 रुपये देने होंगे। नॉन टीचिंग पोस्ट में न्यूनतम उम्र जनरल में 18-30 साल, ओबीसी में 18-33 साल और एससी/एसटी में 18 से 35 साल तक तय किया गया है। जबकि टीचिंग पोस्ट के लिए उम्र की कोई बाध्यता नहीं है। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि छह फरवरी की शाम 5 बजे तक है। वहीं फॉर्म और दस्तावेज की हार्ड कॉपी मेन कैंपस स्थित होलकर भवन में 11 फरवरी तक जमाकर देनी होगी।

गेहूं, चावल, दाल, सरसो और बीज पर रिसर्च इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च के ऑल इंडिया कोऑर्डिनेटेड रिसर्च प्रोजेक्ट के तहत ये नियुक्तियां की जा रही हैं। साउथ कैंपस में गेहूं, चावल, दाल, सरसो और बीज पर रिसर्च के काम को आगे बढ़ाया जाएगा। टीचिंग स्टाफ में मैटर स्पेशलिस्ट, जूनियर पैथालॉजिस्ट, मेज ब्रीडर, वहीं नॉन टीचिंग में सपोर्टिंग स्टाफ, प्रोग्राम असिस्टेंट,फार्म मैनेजर आदि पद होंगे। नौ कैटेगरी में होंगे नियुक्तियां वेतनमान के अनुसार कुल नौ कैटेगरी में वैज्ञानिकों और एक्सपर्ट्स की नियुक्तियां साउथ कैंपस के कृषि विज्ञान केंद्र में होंगी। पे-बैंड लेवल 4 से लेकर एकेडमिक लेवल 14 तक के बीच वेतन होगा।

यानी कि 25500-81000 से लेकर 1,44200-2,18200 रुपये तक। चयन की प्रक्रिया समर्थ पोर्टल से ही पूरी की जाएगी। लेवल 14 के लिए पीएचडी के साथ 10 साल का अनुभव लेवल 14 के लिए पीएचडी उपाधि के साथ ही 10 साल का अनुभव भी होना चाहिए। लेवल 13-ए के लिए पीएचडी के साथ आठ साल का अनुभव, वहीं लेवल 10 के लिए एमएससी और एच्छिक पीएचडी डिग्री की योग्यता चाहिए।

जबकि लेवल-6 और लेवल- 5 के लिए एमएससी-बीएससी और लेवल 4 के लिए 12वीं की योग्यता जरूरी है। लेवल-14 में दो पदों पर प्लांट ब्रीडिंग के प्रिंसिपल साइंटिस्ट और वाटर कंजर्वेशन इंजीनियरिंग में चीफ साइंटिस्ट की नियुक्ति होगी। लेवल 13 ए के आठ और लेवल 10 और लेवल 10 (एएल) पर 18 वैज्ञानिकों और एक्सपर्ट्स एक्सपर्ट का चयन किया जाएगा। बाकी लेवल 6, 5 और 4 पर भर्तियां होंगी।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow