Take a fresh look at your lifestyle.

अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट द्वारा भजन कीर्तन का किया गया आयोजन

0 194

 

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर

अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट द्वारा भजन कीर्तन का किया गया आयोजन

जौनपुर (उत्तरशक्ति)।जनपद में जरूरतमंदों,गरीबों और वंचितों की मदद के लिए तत्पर,महिला उत्थान के लिए प्रतिबद्ध और सामाजिक सरोकारों के लिए सजग और अग्रणी समाजसेवी संस्था अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट ने रविवार को नव वर्ष की स्वागत के लिए छोटी काशी महादेव मंदिर प्रांगण में एक समागम का आयोजन किया।

जिसमें समागम में संस्था के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सपरिवार हिस्सा लिया। समागम के लिए एकत्र संस्था के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों ने आदि गंगा गोमती के पावन तट पर स्थित छोटी काशी के पांचो शिवाला मंदिर और बड़े हनुमंत के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। एकत्र हुए कार्यकताओं ने परिसर में बैठकर भजन करते और एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

संस्था ने विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत प्रचारक,संगठन मंत्री मंत्री जिलाध्यक्ष, मंदिर के पुजारी के साथ समस्त ट्रस्ट परिवार के सदस्यों को भी शाल हनुमान चालीसा की किताब के साथ तुलसी का पौधा उपहार स्वरूप भेट किया एवं अपना सर्वश्रेष्ठ देने वाले सदस्य और पदाधिकारी को सम्मानित भी किया गया।इस मौके पर अतुल वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष और समाज सेविका उर्वशी सिंह ने कहा कि यह आयोजन गत वर्षो में समाज सेवा से जुड़े लोगों का सम्मान करने और आगामी वर्ष के लिए नई ऊर्जा और स्पूर्ति प्राप्त करने के लिए किया गया था।

छोटी काशी के इस पावन स्थल पर आकर वो मानसिक शारीरिक और आध्यात्मिक ऊर्जा मिली है। जिससे वो समाज के लिए कुछ और बेहतर करने का प्रयास कर सकती है।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow