
जौनपुर,महिला थाना ने पति पत्नी को समझा बुझा कर खत्म करवाया आपसी विवाद
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
महिला थाना ने पति पत्नी को समझा बुझा कर खत्म करवाया आपसी विवाद
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 कौस्तुभ के निर्देशन में महिला थाना पुलिस टीम द्वारा पति पत्नी के विवाद से संबंधित होने पर पति एवं पत्नि से संपर्क करके उन्हे एवं उनके परिवार को महिला थाना पर बुलाकर कांउंसिलिंग की गई ।
दोनों पति–पत्नी द्वारा भविष्य में आपसी मतभेद विवाद न करने तथा पति-पत्नी के कर्तव्यों का पालन करने की बात कही गयी तथा दोनों लोग अपने आपसी मतभेद/विवाद को भुलकर साथ रहने को तैयार हो गये । दोनों में आपसी सुलह होने पर पति-पत्नी के मध्य सामंजस्य बैठाकर एवं पारिवारिक कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु सलाह दी गयी तथा उनके परिवार के साथ राजी-खुशी भेजे दिया गया ।