Take a fresh look at your lifestyle.

जिला पंचायत सदन की बैठक अध्यक्ष श्रीकला धनन्जय सिंह, की अध्यक्षता हुई संपन्न की गई बिंदुवार समीक्षा

0 64

जिला पंचायत सदन की बैठक अध्यक्ष श्रीकला धनन्जय सिंह, की अध्यक्षता हुई संपन्न
की गई बिंदुवार समीक्षा

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर

जौनपुर (उत्तर शक्ति)कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह, जौनपुर में जिला पंचायत सदन की बैठक अध्यक्ष श्रीकला धनन्जय सिंह, की अध्यक्षता में आहूत की गयी है।बैठक में मो० हारून, अधिशासी अभियन्ता (सिविल)/अपर मुख्य अधिकारी द्वारा अध्यक्ष, बृजेश कुमार सिंह “प्रिन्शु”,विधान परिषद सदस्य, प्रमुखगण,जिला पंचायत सदस्यगण, जिला विकास अधिकारी जौनपुर, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण जौनपुर, उपायुक्त मनरेगा, जौनपुर का स्वागत करने के पश्चात अध्यक्ष के अनुमति से अपर मुख्य अधिकारी, जिला पचायत द्वारा बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।

सदन में बिन्दुवार जिला पंचायत के गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि किया गया, जिला पंचायत का पुनरीक्षित वजट वित्तीय वर्ष 2024-25 के मु0 163.10 करोड़ रूपये, जिला पंचायत का मूल वजट वित्तीय वर्ष 2025-26 के मु0 106.38 करोड़ रूपये, वित्तीय वर्ष 2025-26 के 15वाँ वित्त (टाईड ग्रान्ट व अनटाईड ग्रान्ट) एवं पंचम राज्य वित्त आयोग योजना की वार्षिक कार्ययोजना बनाये जाने पर विचार के साथ जनपद जौनपुर का मनरेगा लेबर बजट वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुमोदन किये जाने का प्रस्ताव सदन द्वारा सर्व सम्मति से पास किया गया।

बैठक में परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा जनपद के गरीब, बेसहारा एवं मध्यम वर्ग के परिवार के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वति होने की नये नियम / शर्तों के बारे में सदन को अवगत कराया गया।
अन्य प्रस्ताव अध्यक्ष की अनुमति से सदस्यगण, जिला पंचायत द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावो पर चर्चा किया गया, जिसमें कतिपय सदस्यगण के क्षेत्र में हाईमास्ट मास्ट लाईट से सम्बन्धित समस्या को लेकर सदन के पटल पर रखा गया, जिसके क्रम में अध्यक्ष द्वारा अभियन्ता एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जौनपुर को तत्काल समस्या का निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

सदस्य बाघ सिंह चौहान द्वारा अवगत कराया गया कि जिला पंचायत द्वारा कतिपय सड़को के निर्माण कार्यों पर ठेकेदार द्वारा साईन बोर्ड नही लगाया गया है तथा बोर्ड पर नाम गलत हो गया है, जिसमें सुधार लाये जाने हेतु अपेक्षा की गयी।बृजेश कुमार सिंह “प्रिन्सू”,विधान परिषद सदस्य द्वारा सदन में बैठे सदस्यगण को नव वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई देते हुए जिला पंचायत के कार्यों को विकास की गति देने के लिए अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण की सराहना करते हुए अवगत कराया गया।
अध्यक्ष महोदया द्वारा राज्य सरकार से जनपद जौनपुर के ग्रामीण क्षेत्रो में जर्जर सड़को को एफ०डी०आर० पद्धति से 154.00 किमी0 मु0 12296.00 करोड़ रू० की लागत से निर्मित किये जाने हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

जिसके स्वीकृति हेतु अध्यक्ष महोदया है।बैठक में अमरेश रतन सिंह, पवन कुमार, लक्ष्मीकान्त यादव, विकास यादव, डा० सुनीता ,द्रौपती यादव, कृष्णा सिंह आदि सदस्य एवं संजय सिंह प्रमुख क्षेत्र पंचायत, सिकरारा, माण्डवी सिंह प्रमुख क्षेत्र पंचायत, महराजगंज, तारा देवी प्रमुख क्षेत्र पंचायत, रामनगर, विमलेश यादव प्रमुख क्षेत्र पंचायत, धर्मापुर,उषा देवी प्रमुख क्षेत्र पंचायत, मुफ्तीगंज ,कमालुद्दीन क्षेत्र पंचायत सदस्य मानी कलाँ,तथा अन्य विकास खण्डो के ब्लाक प्रमुखगणो की गरिमामयी उपस्थिति रही।अन्त में अध्यक्ष द्वारा नव वर्ष 2025 की शुभकामानाओं के साथ सदन में उपस्थित विधान परिषद सदस्य,प्रमुखगण, सदस्यगण एवं जनपदस्तरीय अधिकारियों को अंग वस्त्रम् व डायरी सप्रेम भेट सहित धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक के समाप्ति की घोषणा की गयी।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow