Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर में मधुमेह के प्रति चला जन जागरूकता अभियान

0 89

 

पूरे जिले में लगभग 200 जगह शिविर लगाकर हुई नि:शुल्क जांच

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर

जौनपुर उत्तरशक्ति)।कृष्णा सेवा शांति एवं विकास समिति के बैनर तले जौनपुर जिले में नि:शुल्क शुगर जांच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें मधुमेह की जागरूकता का महा अभियान चलाया गया।इस मौके पर डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ ने बताया कि अबकी बार हमने नारा दिया है मधुमेह की जागरूकता का महा अभियान अबकी बार 20 हजार पार , जांच और रिकॉर्ड बनाना एक बहाना है सबको मधुमेह से बचाना है और जगाना है।

उन्होंने बताया कि लोग अक्सर मधुमेह का शिकार हो जाते हैं यह गंभीर बीमारी है जिसमें लोगों को पता ही नहीं चलता कि कब उनको मधुमेह (शुगर) हो गया । इसके प्रति लोगों को जागरूक करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है ताकि समय रहते लोगों को इस प्रकार की गंभीर बीमारी से बचाया जा सके।

इस मौके पर डॉक्टर रोबिन सिंह और डॉक्टर मधु शारदा का भी विशेष योगदान रहा। शिविर जौनपुर शहर में भंडारी स्टेशन के नजदीक सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले और यात्रा कर रहे लोगों की जांच करके श्री गणेश किया गया।

साइड्स टीम 2649, इंटास वाराणसी 147,आकाश सिंह 238,शाहगंज 610,मछलीशहर टाउन 802,मछलीशहर रोडवेज 510,शाही किला 432,गौराबादशाहपुर 430,कृषि भवन 500,उर्दू बाज़ार 181,मड़ियाहूं 600,मैडमस गोरखपुर300,मैडमस आज़मगढ़ 302,मैडमस मेडिकल 800,शाहगंज 220,वाजिदपुर तिराहा 550,श्रीनेतगंज 480,दिवेश बदलापुर 480,बक्शा 180,आलोक पाठक रामदयालगंज 300,मेधा दिव्या प्रकाश 300,कुद्दूपुर 231,टी डी कालेज 1000,सिपाह 238,वाराणसी सिटी बूथ442,श्री राम मेमोरियल हॉस्पिटल 1000,मैडमस जौनपुर 1454,ऑक्सीजन जिम एंड भंडारी स्टेशन 325,सिस्टोपिक 1000,इरिस टीम 5197, इसी प्रकार से मड़ियाहूं,खेतासराय,जलालपुर, रामपुर आदि कस्बों और गांवों में भी शिविर लगाया गया जहां पहुंच लोगो ने मुफ्त में शुगर की जांच करवाई और डॉक्टर की सलाह ली।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow