Take a fresh look at your lifestyle.

शाहगंज,लडक़ी हूँ लडक़ी से प्यार करती हूं तो क्या पाप किया

0 724

शाहगंज,लडक़ी हूँ लडक़ी से प्यार करती हूं तो क्या पाप किया

विशाल सोनी

शाहगंज,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।कोतवाली शाहगंज में मंगलवार की शाम अजीबो गरीब मामला सामने आने से पुलिस वाले भी सकते में आगये और उन्हें भी समझ मे नही आरहा था की मामले का हल कैसे निकाला जाए।दरअसल में शाम को नगर के एक मुहल्ले में डायल 112 नम्बर पुलिस को फोन करके बुलाया गया।जहां पुलिस वाले पहुंचे तो मामले को कोतवाली भेज दिया।यहां आकर पता चला की जौनपुर शहर की एक लड़की जिसका नगर के एक मुहल्ले की लड़की से इश्क हो गया।और वो दोनों एक दूसरे से मिलने जुलने लगी और साथ जीने मरने की कसमें भी खाई।कहते हैं इश्क और मुश्क छुपाए नही छुपता यही यहां भी हुआ घर वालो को जब पता चला लड़की -लड़की से ही प्रेम कर बैठी है तो दोनों के घर वालो ने बहुत समझाया।मगर ये दोनों नही समझे।कई बार लड़की जौनपुर से आकर नगर के मुहल्ले वाली लड़की को बुलाती और मिलती जो कई बार पकड़ी भी गयी।इन सब बातों को लगभग तीन साल हो गए मगर प्यार अब भी परवान चढ़ा हुआ था।मंगलवार को दोनों भी फिर मिले और परिजनों ने धर लिया हंगामा होने पर पुलिस आई जो कोतवाली ले गयी।कोतवाली पुलिस किसी तरह दोनों को समझा बुझाकर सुलह और दोबारा एक दूसरे से न मिलने का सुलह नामा लिखवाकर छोड़ दिया।एक लड़की जौनपुर चली गयी जबकि दूसरी लड़की नगर के उक्त मुहल्ले में बेमन से परिजनों के साथ गयी।उक्त मामला नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow