
शाहगंज,युवती के साथ छिनैती, चैन और मोबाइल छीन कर भागा बदमाश
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
शाहगंज,युवती के साथ छिनैती, चैन और मोबाइल छीन कर भागा बदमाश

शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।क्षे त्र में छिनैती की घटना से दूरदराज जॉब करने वाली युवतियों के मन मे भय पैदा कर दिया है। एक मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सबरहद उजरौटी निवासी साधना जो नगर के एक निजी अस्पताल में काम करती है।पीड़िता के अनुसार वह बुधवार की शाम साइकिल पर सवार होकर लगभग छह बजे अस्पताल जा रही थी की रास्ते मे अचानक एक बाइक पर सवार एक आया और अचानक गले मे पहना दस ग्राम की सोने की चैन छीन लिया इसी बीच मैं साइकिल से गिर गयी और वह बदमाश मेरा मोबाइल भी छीन कर भाग गया।डरी सहमी घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई और पुलिस को सूचित किया। पीड़िता के अनुसार उसके साथ ऐसा ही घटना तीस अक्टूबर को भी हो चुकी है।जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी थी।मगर कोई कार्यवाई नही हुई।वहीं इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने छिनैती की घटना को सिरे से खारिज करते हुए कहा की मामला छिनैती का नही कुछ दूसरा है जांच की जा रही है।
