
प्रतापगढ़:नहर टूटने से फसल हुई जलमग्न, किसान भाई हुए परेशान
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
प्रतापगढ़:नहर टूटने से फसल हुई जलमग्न, किसान भाई हुए परेशान
बाघराय,प्रतापगढ़ (उत्तरशक्ति)।हीरागंज रजबहा से निकलने वाली नहर फूलपुर रामा देवगलपुर के सामने टूटने से किसानो की फसलों का हुआ भारी नुकसान, ग्राम देवगलपुर के रिटायर्ड फौजी रवि शंकर शुक्ला व उनके भाई उमाशंकर शुक्ल की गिरीश शुक्ला बबलू शुक्ला की गेहूं और सरसों की फसल जलमग्न हो गई। नहर टूटने पर ग्रामीणों ने टूटी माइनर को पाट कर पानी को बंद किया।गौरतलब पिछले साल इसी महीने दिसंबर 2023 में इसी जगह देवगलपुर में नहर टूटी थी जिसकी सूचना बाबागंज के विधायक विनोद सरोज से गांव के ही पत्रकार रत्नेश शुक्ला ने किया था।विधायक जी के हस्तक्षेप के बाद नहर विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा जेसीबी लगाकर नहर की पटरी बना दी गई थी।आज दिनांक 15 दिसंबर 2024 को नहर ओवरफ्लो होने से एक बार फिर टूट गई और किसाने की फसल जल मग्न हो गई।नहीं टूटने से जलमग्न हुई फसल के नुकसान के लिए किसानों ने हल्का लेखपाल को मौके पर बुलाकर नुकसान की भरपाई करने के लिए रिपोर्ट लगाने के कहा।
