
शाहगंज:धोखेबाज बलात्कार का आरोपी प्रेमी को हुई जेल
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
शाहगंज:धोखेबाज बलात्कार का आरोपी प्रेमी को हुई जेल
शाहगंज,जौनपुर (उत्तरशक्ति )। लव सेक्स और धोखा जैसे कई मामले सामने आते रहते हैं।कुछ ऐसा ही एक मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गॉंव में भी सामने आई। बताया जाता है की कोतवाली अंतर्गत ग्राम सबरहद निवासी सचिन कुमार का गाँव के बगल में ही एक गॉंव निवासी युवती से एक वर्ष पूर्व आंखे चार हुई।धीरे धीरे प्यार परवान चढ़ता गया और वो दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे।समय बीतने के साथ प्यार में जब गिरवाट आई तो युवती युवक के ऊपर शादी करने का दबाव बनाने लगी।मगर अपने वादे से मुकर गया।और शादी से इनकार कर दिया। वही युवती ने युवक के खिलाफ तहरीर दिया और न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जिसमे न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।जिसमें आरोपी सचिन वांछित चल रहा था।रविवार को मुखबिर की सूचना प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह, उप निरीक्षक सैय्यद हसन ज़फ़र रिज़वी कांस्टेबल सलीम खान एवं गुड्डू प्रसाद की टीम ने आरोपी के सबरहद स्थित आवास से घेरेबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। जहां पुलिस ने उक्त युवक को मु.अ. स.418/2024 धारा 69 बीएनएस 2023 के तहत रविवार को आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद मेडिकल मुआयना कराने के बाद चालान न्यायालय भेज दिया।
