
100% प्रभावशाली है आयुर्वेद उसको समझें 0% साइड इफेक्ट है आयुर्वेद
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
डॉक्टर नेचर वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड आपके सहर्ष सूचित कर रहे हैं कि जीवन हॉस्पिटल में दिनांक 15 दिन रविवार को दोपहर 1:00 बजे नियर धर्म कांटा मुरादगंज जौनपुर आयुर्वेद का कार्यक्रम आयोजित किया गया है l इस कार्यक्रम का मुख्य बिंदु इस समय बढ़ती हुई असाध्य बीमारियां हैं और इस असाध्य बीमारी को ठीक कैसे करें! आयुर्वेद को और शक्तिशाली और प्रभावशाली कैसे बनाएं ।और जटिल रोगों को कैसे ठीक करें!
100% प्रभावशाली है आयुर्वेद उसको समझें 0% साइड इफेक्ट है आयुर्वेद जिसके अनुभव को हम लोग समझेंगे ऐसे महानुभाव सनी सिंह जग्गी Health and Fitness Coach) प्रयागराज और डाoधर्मेंद्र सिंह (M.D.,D.Pharm.,A.N.,L.D.R.A.) जौनपुर और इसके आयोजक अमृत कुमार प्रिंस खान व शब्बीर हैदर है।अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए