
जौनपुर:बंद घर में घुसे चोर लाखों का सोना किया गायब
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
जौनपुर:बंद घर में घुसे चोर लाखों का सोना किया गायब

जौनपुर (उत्तरशक्ति)।जफराबाद थाना क्षेत्र के राम नगर भड़सरा में एक बंद घर में वहां पर देखा कि चोर घर का ताला तोड़कर घर मे रखा तीन सोने की चैन,कान का झुमका,पायल व एक पैजनी उठा ले गए।चोर जाते समय घर मे लगा सीसी कैमरा भी उखाड़ ले गए।हालांकि के कैमरे से एक फोटो मोबाइल पर मिली है।वह उसी चोर की है।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि घटना का खुलासा जल्द ही हो जाएगा।पुलिस की टीम लगा दी गयी है।
