
सोनावा हाइवे पर कई वाहनों की आपस में एक के बाद एक की हुई जोरदार टक्कर दो लोग घायल
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
सोनावा हाइवे पर कई वाहनों की आपस में एक के बाद एक की हुई जोरदार टक्कर दो लोग घायल
रांग शाइड से आ रही स्कार्पिओ की वजह से हुई जोरदार कई गाडिंयो की भिड़त

चांदा,सुलतानपुर (उत्तरशक्ति)। जनपद के स्थानीय चाँदा कोतवाली क्षेत्र के सोनावा गॉव में शुक्रवार की रात हाइवे चौराहे पर रांग साइड से आ रही पिकप वाहन से हाइवे पर जा रही स्कार्पियो वाहन की जबरदस्त टक्कर हो गयी। जिससे पीछे से आ रही कई गाड़िया आपस में टकराई।इस तरह कई वाहनों के टक्कर होने से काफी गाड़ीयां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये । आधा दर्जन वाहन की आपस में टक्कर होने से जाम लग गया ।जिसमे कार सवार दो लोग घायल हो गये । जिन्हें मौके पर पहुची पुलिस की मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा भर्ती कराया गया।जिनकी पहचान केल्विन व ऋषभ पुत्रगण मेलविन निवासी ग्राम चितईपुर थाना चितईपुर जनपद वाराणसी के रूप में हुई।वही खबर मिलने पर मौके पर पहुँचे थाना चांदा प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह व कोइरीपुर चौकी इंचार्ज वेद प्रकाश शर्मा बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुच कर क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाने में जुटे हुए थे।आपस में टक्कर होने से पिकप वाहन स्कार्पियो वाहन डी सी यम रोड़बेज बस ट्रक कार सहित आधा दर्जन से अधिक वाहन भिड़े है। वही एक बाइक सवार भी चपेट में आ गया परन्तु वह बाल बाल बच गया । जबकि बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।