
शाहगंज विद्युत पोल से टकराई ट्रक,विद्युत आपूर्ति हुई बाधित
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
शाहगंज विद्युत पोल से टकराई ट्रक,विद्युत आपूर्ति हुई बाधित

शाहगंज,जौनपुर उत्तरशक्ति (जौनपुर) तेज रफ्तार वाहन के टकर से एक विद्युत पोल धाराशाही हो गया ग़लीमत ये रही कि किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ । जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात जौनपुर की तरह से एक आ रही तेज रफ्तार ट्रक में नगर के इराकियाना चौराहा स्थित लगे विद्युत पोल को टकर मार के फरार हो गया जिससे विद्युत पोल धाराशाही हो गया और विद्युत तार टकराने से बड़ी बड़ी आग की चिंगारीया उठने लगी आस पास के लोग दूर भाग के जान बचाई किसी ने विद्युत विभाग को फोन कर के घटना की जानकारी दी सूचना मिलने पे विद्युत विभाग ने उक्त मोहल्ल के विद्युत आपूर्ति बंद कर दी। गुरुवार की सुबह मौके पे पहुंचे विद्युत कर्मचारी ने नया विद्युत पोल लगने का काम शुरू किया खबर लिखे जाने तक कई मोहलले की विद्युत आपूर्ति टप रही जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा ।
