
जौनपुर,चलती कार में अचानक लगी भीषण आग, देखते ही देखते जलकर हुई खाक
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
जौनपुर,चलती कार में अचानक लगी भीषण आग, देखते ही देखते जलकर हुई खाक
जौनपुर(उत्तरशक्ति )।शाहगंज मार्ग स्थित सिद्दीकपुर एक पेट्रोल पम्प निकट सवारी से भरी चलती कार में देर रात अचानक आग लग गयी जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग लगते ही कार में बैठे सभी सवार तत्काल उतर कर बचाई अपनी जान। जैसे ही सभी लोग कार से उतरे की देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई। चलती कार में अचानक लगी आग की सूचना पर मौके से पहुँची सरायख्वाजा पुलिस व अग्नि शमन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पूरी कार जलकर खाक हो चुकी थी। बताया जा रहा हैं कि कार शाहगंज की तरफ से चलकर जौनपुर की ओर आ रही थी कार जैसे ही सिद्दीकपुर पहुँची ही थी कि कार की बोनट में अचानक आग लग गयी। बोनट में आग लगते ही कार सवार सभी उतरकर अपनी जान बचाए। थाना प्रभारी सरायख्वाजा ने बताया कि ब्रेजा कार में अचानक आग लग गयी थी आग बुझाया गया, कोई जनहानि नहीं हुई हैं।
