
खेतासराय ट्रेन से गिरा यात्री गम्भीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
![]()
खेतासराय ट्रेन से गिरा यात्री गम्भीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर
किछौछा शरीफ दरगाह से जियारत कर के लौटते समय हुआ हादसा
मामला खेतासराय क्षेत्र के गेट नं. 57 सी का
खेतासराय,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।वाराणसी-अयोध्या रेल मार्ग पर ट्रेन से सफर कर रहे यात्री क्षेत्र के गेट संख्या – 57सी पर अचानक गिर गया। उसके साथ उसकी बहन भी यात्रा कर रही थी। जिसने घटना की तत्काल सूचना कंट्रोल रूम को दिया। सूचना पाकर हमराहियों के साथ मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष खेतासराय रमाश्रय राय ने गम्भीर रूप से घायल यात्री को रेलवे ट्रक के किनारे झाड़ियों से अथक प्रयास के बाद निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। उधर उसकी बहन को स्टेशन से लाकर भाई से मिलवाया। जहाँ डॉक्टरों ने गम्भीर रूप से घायल यात्री को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जानकारी के अनुसार कलकत्ता निवासी अरमान पुत्र असलम (25) अपनी बहन परवीन के साथ किछौछा शरीफ दरगाह से जियारत कर हावड़ा एक्सप्रेस से कलकत्ता लौट रहा था। क्षेत्र के गोरारी स्थित रेलवे गेट नंबर 57 सी के समीप अचानक ट्रेन से अरमान गिर गया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। उसकी बहन परवीन ने तत्काल घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दिया। सूचना पाकर मौके पर हमराहियों के साथ पहुँचे थानाध्यक्ष खेतासराय रामाश्रय राय ने गिरे यात्री को झाड़ियों को खोजबीन किया अथक प्रयास के बाद गम्भीर रूप से घायलावस्था में झाड़ी में मिला। जिसे एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पहुँचाया उधर उसकी बहन को स्टेशन से भाई के पास ले गए। गम्भीर रूप से घायल यात्री अरमान को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।