
संदिग्ध परिस्थितियों मे युवक लगी गोली ।घटना के बाद इलाके में मचा हड़कम
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर

संदिग्ध परिस्थितियों मे युवक लगी गोली ।घटना के बाद इलाके में मचा हड़कम

जौनपुर(उत्तरशक्ति)।सिकरारा थाना क्षेत्र के कूढ़ा गांव में गुरुवार को एक तिलक समारोह के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में चमन तिवारी (निवासी प्रतापगढ़) को गोली लग गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया।जहां उसका इलाज जारी है प्राप्त जानकारी के अनुसार, कूढ़ा गांव में राधेश्याम तिवारी के यहां तिलक का कार्यक्रम था। इसमें शामिल होने चमन तिवारी अपने चार साथियों के साथ बोलेरो गाड़ी से आ रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के प्रयास में बोलेरो पहले ट्रैक्टर और फिर एक राइस मिल से टकरा गई। इसके बाद कहासुनी बढ़ने लगी। इसी दौरान, अज्ञात बाइक सवार ने चमन तिवारी पर गोली चला दी। जो उनके बांह में लगी घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमित सिंह मौके पर पहुंचे गये ।घायल को जिला अस्पताल भिजवाया गया बोलेरो में सवार अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीओ सिटी देवेश कुमार सिंह ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेज कर दी गई है।जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
