
खेतासराय पुलिस टीम द्वारा मोबाईल चोरो से चोरी के 5 अद्दत मोबाईल के साथ किया गिरफ्तार
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी
सह-सम्पादक
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
![]()
खेतासराय पुलिस टीम द्वारा मोबाईल चोरो से चोरी के 5 अद्दत मोबाईल के साथ किया गिरफ्तार
खेतासराय,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।खे तासराय पुलिस टीम द्वारा मोबाईल चोरो को चोरी की 05 अदद मोबाईल के साथ किया गया गिरफ्तार। डा0 अजय पाल पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा जनपद मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे व अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर अरबिन्द कुमार वर्मा एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के निकट पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के नेतृत्तव में आज दिनांक 04.12.2024 को उ0नि0 लल्लू सिंह थाना खेतासराय मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-251/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना खेतासराय जनपद जौनपुर का सफल अनावरण करते हुये चोरी गयी मोबाइल के साथ साथ अन्य 04 अदद अन्य चोरी के मोबाइल के अभियुक्तगण 1.सकील पुत्र निजामुद्दीन 2.फैय्याज पुत्र धनी निवासीगण वार्ड नं0 10 कोहरौटी नगर पंचायत खेतासराय थाना खेतासराय जिला जौनपुर को मुखबीर की सूचना पर समय करीब 08.33 बजे एसबीआई बैक कस्बा खेतासराय से 100 मीटर आगे से गिरफ्तार कर चोरी गयी मोबाइलों को बरामद किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुये अभियुक्तगण को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायलय भेजा गया।
