
थाना जलालपुर पुलिस टीम ने पांच वारन्टी अभियुक्तो को किया गिरफ्तार
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
थाना जलालपुर पुलिस टीम ने पांच वारन्टी अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

जौनपुर (उत्तरशक्ति)।थाना जलालपुर पुलिस टीम ने पांच वारन्टी अभियुक्तो को किया गिरफ्तार। डॉ0 अजय पाल, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध व अपराधियों एवं वांछित/वारन्टी अपराधियों की गिरफ्तारी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी केराकत के मार्गदर्शन में थाना जलालपुर पुलिस टीम ने मु0नं0 837/15 धारा-498A,323,504,506 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट थाना जलालपुर से संबंधित 05 वारण्टी अभियुक्तों को घर से गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात् मु0नं0 2487/09, धारा 323/504/452 भादवि थाना जलालपुर से सम्बन्धित अभियुक्त इनरजीत पुत्र खरपत्तू निवासी पुरेव थाना जलालपुर जौनपुर के घर दबिश दिया घर पर मौजूद मिले जिन्हे कारण गिरफ्तारी बताकर पुलिस हिरासत मे लिया गया ।गिरफ्तार वारन्टी- 1.सन्तोष कुमार पुत्र रामलखन निवासी जलालपुर बाईपास थाना जलालपुर जौनपुर। 2.उर्मिला देवी पत्नी रामलखन निवासी जलालपुर बाईपास थाना जलालपुर जौनपुर । 3.राजबली पुत्र छब्बू निवासी लोहगाजर थाना जलालपुर जौनपुर। 4.शैलेन्द्र पुत्र राजबली निवासी लोहगाजर थाना जलालपुर जौनपुर। 5.इनरजीत पुत्र खरपत्तू निवासी पुरेव थाना जलालपुर जौनपुर।