Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर, ज़िला कार्यालय का हुआ उद्धघाटन मासिक बैठक सम्पन्न, सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारी

0 201
जिला कार्यालय का हुआ उद्धघाटन मासिक बैठक सम्पन्न, सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारी
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशन पर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिo जौनपुर इकाई की मासिक बैठक जिला कार्यालय मुफ्ती मोहल्ला निकट हुमा कालोनी पर सम्पन्न हुई।जिसमें जिला कार्यालय का उद्घाटन जिला प्रभारी शशिकांत मौर्या ने फीता काटकर किया, साथ ही आगामी अधिवेशन पर विशेष चर्चा हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से तेज़तर्रार पत्रकार रियाज़ुल हक को महासचिव, कलीम सिद्दीकी को संगठन मंत्री पद व जितेंद्र सिंह को बदलापुर तहसील से तहसील अध्यक्ष पर नियुक्त करते हुए सभी पदाधिकारीयों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष तामीर हसन शीबू ने कहा कि आज के युग में पत्रकारिता करना आसान नहीं है।
जब भी कोई पत्रकार अपनी कलम का उपयोग सही दिशा में करते हुए गरीबों, असहाय, लोगो की आवाज़ उठाने का कार्य करता है तो बहुत से दबंग प्रवृत्ति के लोगों को ये रास नहीं आता है। ऐसे दबंग प्रवृत्ति के लोग अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए पत्रकारों का उत्पीड़न करने लगते है।इस तरह के उत्पीड़न पर अंकुश लगाने के लिए मै पत्रकारों के साथ सदैव खड़ा रहूंगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, इम्तियाज अहमद, इज़हार हुसैन, जिला महासचिव मनीष श्रीवास्तव, अनवर हुसैन, राहुल गुप्ता, रियाज़ुल हक, जिला सचिव अमित तिवारी, असलम खान, जिला संगठन मंत्री कलीम सिद्दीकी, तहसील अध्यक्ष बदलापुर जितेंद्र सिंह, तहसील अध्यक्ष मड़ियाहूं रवि केशरी, आई टी सेल प्रभारी मोo अल्ताफ आदि सदस्यगण मौजूद रहे।
Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow