Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर के होनहार ने आर सी एम में गाड़ा झण्डा

0 131

 

डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर

आरसीएम में जौनपुर के होनहार ने गाड़ा झण्डा
एक वर्ष में टेक्निकल पद मिलने के बाद सुल्तानपुर की धरती पर हुआ सम्मान
खेतासराय,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।जौनपुर के एक होनहार चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े डॉ. बीके यादव ने आरसीएम में अपना झण्डा गाड़ कर जिला का नाम रोशन किया है। इसके लिए उनको सुल्तानपुर जिले में मेडल देकर सम्मानित किया गया। जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और शुभ-चिंतकों द्वारा विभिन्न माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है। विदित हो कि कस्बा के सरवरपुर मोहल्ला निवासी डॉक्टर बी.के. यादव पेशे से एक डॉक्टर है। इस पेशे को देखते हुए उन्होंने आरसीएम बिजनेस के डायरेक्टर सेलर अवधेश मिश्रा, रमेश वर्मा, मनोज वर्मा के मार्गदर्शन में पार्ट टाइम में स्वास्थ्य रक्षा, स्वालम्बन व नारी सशक्तीकरण की मुहिम को आगे बढाते हुए एक वर्ष में टेक्निकल के पद पर पहुँचकर इतिहास रचने का काम किया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए इस सफलता का श्रेय अपने बचपन के मित्र सतीश यादव एवं बिजनेस गुरु डॉ. मनोज कुमार सिंह व कोच रोहित सिंह को देते हुए कहा कि 21वीं सदी का सबसे खूबसूरत व्यवसाय है। जिसमें बिना पूंजी लगाएं मिशन आर्थिक आज़ादी का सिपाही बनकर लोगों को जागरूक करके पार्ट टाइम में काम करके अपने सपनों का उड़ान दे सकते है। उन्होंने बड़े गर्व से कहा कि हम आरसीएम में एक जिम्मेदार के पद पर पहुँचे है। उक्त डॉक्टर व आरसीएम टेक्निकल पर पहुँचने व सम्मान पाने के बाद होनहार बिरवान के होत चिकने पात वाली कहावत सटीक बैठ रही है। उन्होंने धरातल से जुड़े लोगों के भविष्य को सवांरने के लिए एक गोल्डेन अवसर प्रदान कर रहे है। इस अवसर पर रिपु दमन सिंह, महेंद्र यादव, अनिल यादव, वसंत, प्रमोद कुमार , प्रेम, रोहित यादव, कृष्ण मोहन सिंह, विनोद, राममिलन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शम्भू नाथ समेत आदि लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow