
खेतासराय डोभी के डॉ.आबिद ख़ान को शिक्षा क्षेत्र में बेहतर योगदान देने,डिप्टी सीएम ने किया सम्मानित
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
खेतासराय डोभी के डॉ.आबिद ख़ान को शिक्षा क्षेत्र में बेहतर योगदान देने,डिप्टी सीएम ने किया सम्मानित
खेतासराय, जौनपुर(उत्तरशक्ति) । प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह में खेतासराय डोभी निवासी विद्यालय प्रबंधक डा. मोहम्मद आबिद खान को बेस्ट एजुकेशनिस्ट अवार्ड मिलने पर शिक्षकों ने प्रसन्नता जताते हुये बधाई दी ।लखनऊ और जौनपुर जनपद के खेतासराय में मॉडर्न कान्वेंट स्कूल समेत क्षेत्र के कई विद्यालय के प्रबन्धक डा. मोहम्मद आबिद खान को लखनऊ में आयोजित अवार्ड सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ,बृजेश पाठक ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मॉडर्न कान्वेंट स्कूल के मैनेजर डा खान इन दिनों लगातार अवार्ड से सम्मनित हो रहे हैं। इसी क्रम में एक बार फिर बच्चों को अच्छे शिक्षा देने में डा. खान को गुत्स और ग्लोरी अवॉर्ड कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने सम्मानित किया। लखनऊ और जौनपुर के खेतासराय डोभी क्षेत्र के मॉडर्न कान्वेंट स्कूल समेत क्षेत्र के कई विद्यालय दिनोंदिन इतिहास रचते जा रहा है। आये दिन कोई न कोई उपलब्धियां स्कूल के अच्छे कार्य के लिये उपाधि के रूप में मिल रही है।उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक परिवार की तरफ़ से डॉ.आबिद खान को दूर संचार के माध्यम से दी गई बधाई ।संपादक ओमप्रकाश प्रजापति,ब्यूरो चीफ डॉ.इम्तियाज अहमद,रियाजुल हक़ जिला क्राइम रिपोर्टर,बख्तियार आलम,गार्गी यादव,अमित तिवारी,आफ़ताब आलम,मोहम्मद अफ़ज़ल,अभिताश गुप्ता,डॉ.ख़ालिद अफजल,शमा परवीन,प्रियेश गुप्ता रुद्र,मोहम्मद आसिफ़,कलीम अहमद,शिव कुमार प्रजापति,विशाल सोनी,डॉ.सन्दीप कुमार मिश्र,धर्मेंद्र कुमार शर्मा,निशानाथ,सहित तमाम पत्रकार बन्धु,व शुभचिन्तकों ने डा.आबिद खान को दिली मुबारकबाद दिया ।