
जौनपुर,रेलवे ट्रेक पार करते समय वृद्धा हुआ ज़ख़्मी
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
जौनपुर,रेलवे ट्रेक पार करते समय वृद्धा हुआ ज़ख़्मी

जौनपुर (उत्तरशक्ति)।थाना लाइन बाजार क्षेत्र के मुरादाबाद निवासी किशन प्रजापति 52 वर्ष पुत्र सुधीराम प्रजापति अपने किसी काम से नईगंज गए हुए थे ।लगभग 8 बजे रात को जब घर के लिए वापसी आ रहे थे । तभी अचानक नईगंज रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय किशन का पैर अचानक माल गाड़ी के पहिए के नीचे आ गया ।जिसकी वजह से पैर उनका कट कर झूलने लगा । सर में भी काफ़ी चोटें आई हुई है ।हालत गंभीर बनी हुई है स्थानीय लोगों ने डायल 108 कों सूचित किया मौके पर एम्बुलेंस पहुंच गई ।उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया।जहाँ पर चिकित्सकों ने मलहम पट्टी करने के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया ।समाचार लिखे जाने तक हालत नजूल बनी हुई थी ।