
गौराबादशाहपुर,दो पहिया वाहन के डिवाइडर से टकराने से बाइक चालक की मृत्यु
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
गौराबादशाहपुर,दो पहिया वाहन के डिवाइडर से टकराने से बाइक चालक की मृत्यु
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र के इटावोली मोड के पास मंगलवार की देर रात 7:30 बजे लगभग बाइक सवार मोहन चौहान 45 वर्ष पुत्र श्याम देव चौहान निवासी आजमगढ़ मेहनगर सोमवार को जौनपुर रिश्तेदार के लिए आए हुए थे ल।मंगलवार को घर आजमगढ़ मेहनगर के लिए जा रहे थे।तभी रास्ते में इटावोली मोड के पास बाइक डिवाइडर में जा टकराई आसपास के दुकानदारों ने देखा तो डायल पर कॉल कर सूचना दिया।सूचना मिलते डायल 112 मौके पर पहुंचकर उपचार के लिए गौराबादशाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य ले जया गया चिकित्सक ने देखने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।ज़िला अस्पताल के डाक्टरो ने देखने के बाद मृत्यु घोषित कर दिया।जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को लगी सभी अचंभे में आ गया।उसी समय रोते बिलखते हुए ज़िला अस्पताल जौनपुर की तरह निकल लिए।शव को मरुचरी हाउस में रखा दिया गया है पोस्टमार्टम बुधवार को होगा बाक़ी की पुलिस विधि करवाई में जुटी हुई है।