
जौनपुर में हौसला बुलन्द लुटेरों ने घर में घुसकर लूटे तीस लाख के जेवरात और नकदी
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
जौनपुर में हौसला बुलन्द लुटेरों ने घर में घुसकर लूटे तीस लाख के जेवरात और नकदी
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।शहर से साटी जौनपुर शाहगंज मार्ग पर सिद्धिकपुर में सराय ख्वाजा थाना अंतर्गत संजय सिंह प्लाटर (सिद्दीकपुर) के भाई दुष्यंत सिंह के घर में घुसकर सरे शाम 75 लाख से अधिक कीमत के जेवरात और नकदी की लूट सरायख्वाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत मां दुर्गा जी विद्यालय सिद्दिकपुर के पास की घटना सूचना मिलते ही ।फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी ।मंगलवार शाम 7-8 बजे की घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था।