
जौनपुर,पत्रकार एकता संघ की मासिक बैठक संपन्न ।
जौनपुर,पत्रकार एकता संघ की मासिक बैठक संपन्न ।
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।जिलाअधयक्ष सतीश चौहान की अध्यक्षता में जिला मीडिया प्रभारी तबरेज़ नियाज़ी के मियापुर आवास पर मासिक बैठक संपन्न हुई बैठक में संगठन के कार्यो को लेकर चर्चा हुई और संगठन में जिले में ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने पर विचार विमर्श किया गया संगठन के लोगो को आईडी कार्ड और लेटर वितरित किया गया! पत्रकारों की समस्याओं पर बात हुई अगर किसी पत्रकार को कवरेज़ के दौरान कोई अधिकारी या पुलिस के द्वारा परेशान किया जाता है तो संगठन मजबूती से पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा पत्रकारों की समस्याओं का प्राथमिकता से निपटारा करना संगठन का दायित्य है । बैठक में जिलाअध्यक्ष सतीश चौहान ने सर्वसहमती से स्वदेश कुमार को पत्रकार एकता संघ का सदस्य नियुक्त किया गया और सभी पदाधिकारियों द्वारा स्वदेश कुमार का स्वागत किया गया स्वदेश कुमार के संगठन में आने पर मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर जिला उपाधयक्ष विनय कुमार. जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष चौहान. जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार. जिला सचिव साहब लाल चौहान. मोहम्मद् ताज. अंकित ठाकुर आदि संगठन के पदाधिकारि उपस्थिति रहे।