
आग लगी फैली और हुआ गैस सिलेंडर में विस्फोट ,दो घायल, 3 घंटे बाद पहुंचा फायर ब्रिगेड
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
आग लगी फैली और हुआ गैस सिलेंडर में विस्फोट ,दो घायल,
3 घंटे बाद पहुंचा फायर ब्रिगेड
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।खुटहन थाना क्षेत्र के बड़सरा गांव में मंगलवार की शाम अचानक लगी आग ने एक दर्जन से ज्यादा रिहायशी छप्परों को राख में बदल दिया। आग ने घर में रखा सारा सामान भी जला दिया। इस भीषण अगलगी में एक गैस सिलेंडर के फटने से बृजेश निषाद और उनकी 9 वर्षीय बेटी पायल आंशिक रूप से झुलस गए। उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में जारी है।
गैस सिलेंडर फटने से आग और भड़की जानकारी के अनुसार, यह घटना शाम लगभग 6 बजे हुई, जब बृजेश निषाद के छप्पर से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। बृजेश और उनकी बेटी पायल घर का सामान बाहर निकालने लगे, तभी रसोई में रखा गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। इस धमाके के साथ ही आग और तेजी से फैल गई, जिससे तीन भाइयों बृजेश, विनोद और राजेश के घरों के करीब 12 छप्पर जलकर राख हो गए।आग बुझाने में ग्रामीणों ने दिखाई साहसिकता आग की चपेट में आने से घरों का सामान, बाइक, साइकिल, ठेला, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान भी जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चार परिवारों की गृहस्थी आग में सुहा हो गया।तीन लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान आग से हुए नुकसान का अनुमान तीन लाख रुपये से अधिक है। घटनास्थल पर पुलिस और लेखपाल घनश्याम पटेल भी पहुंचे और नुकसान का आकलन किया। हालांकि, फायर ब्रिगेड आग लगने के करीब ढाई घंटे बाद मौके पर पहुंची, तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था।समुदाय की मदद से खड़ी हुई उम्मीदें ग्रामीणों द्वारा दिखाए गए साहस और संघर्ष ने इस आपदा के समय एक नई उम्मीद की किरण दिखाई है। लेकिन इस घटना ने चार परिवारों की पूरी गृहस्थी को छीन लिया है, जिससे वे अब भी सदमे में हैं। प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि प्रभावित परिवारों की देवीय आपदा प्रबंधन से जल्द से जल्द मदद की जाएगी।