
धान की कटाई करते समय महिलाओं के समूह पर तेंदुआ जैसा जानवर ने बोला हमला,दो महिला हुई ज़ख़्मी
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर

धान की कटाई करते समय महिलाओं के समूह पर तेंदुआ जैसा जानवर ने बोला हमला,दो महिला हुई ज़ख़्मी

जौनपुर (उत्तरशक्ति)। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र की कोनिया गांव में घर से लगभग 500 मीटर दूर खेत में धान काटते समय महिलाओं के समूह पर तेंदुआ हमला कर दिया ।जिसमे महिला समेत दो को जख्मी कर दिया दोनों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। उक्त थाना क्षेत्र के कुहीयां गांव निवासी ,सुरदती उम्र लगभग 50 वर्ष पत्नी शिव पूजन, ममता उम्र लगभग 19 वर्ष पुत्री बांकेलाल परिजन समेत कोनिया गांव में मंगलवार धान काट रहे थे। जख्मी लोगों के परिजन का कहना है कि तेंदुआ ने अचानक हमला करके दोनों को जख्मी कर दिया। सभी ने शोर मचाते हुए उसे दौड़ाया तो वह भाग निकला। नहीं तो काम कर रहे कई लोगों को वह जख्मी कर देता। ग्रामीणों में अचानक तेंदुआ के देखे जाने से सभी में भय बना हुआ है। परिजनों ने बताया कि तेंदुआ ने हमला किया है।जब इस संबंध में सरायख्वाजा थाना अध्यक्ष से दूरसंचार के माध्यम पूछा गया तो उन्होंने बताया।अभी कुछ देर आपको सूचना देते है समाचार लिखे जाने तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली थी।जैसे तेंदुआ बिलरा भी हो सकता है यह तो संबंधित विभाग के लोगों द्वारा ही बताया जा सकता है।
