
पराकमाल,मौलाना मतीऊद्दीन की शिकायत पर फिर से होगा ज़िला पंचायत सदस्य मतदान,शोले राजभर को फर्जी तरीके से जिताने का लगा था प्रशासन पर आरोप
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
पराकमाल,मौलाना मतीऊद्दीन की शिकायत पर फिर से होगा ज़िला पंचायत सदस्य मतदान,शोले राजभर को फर्जी तरीके से जिताने का लगा था प्रशासन पर आरोप
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।ज़िला पंचायत चुनाव में मतगणना के दौरान हुयी भारी धांधली की शिकायत पर न्यायालय ने पुनः मतगणना कराने का आदेश दिया है।मामला जौनपुर ज़िला पंचायत के वार्ड संख्या आठ का है।शाहगंज क्षेत्र में स्थित वार्ड संख्या आठ में मतगणना और नतीजे घोषित करने के बीच तक़रीबन 9 हज़ार मत गायब कर दिए गए। पुनः मतगणना कराये जाने के कोर्ट के आदेश के बाद इलाके में सियासी सक्रियता बढ़ गयी है।2021 में हुए ज़िला पंचायत सदस्य चुनाव में वार्ड संख्या 8 में कुल 23241 मत पड़े जिनमें 944 मतों को रद्द घोषित हुए और 22297 मत वैध पाए गए।लेकिन ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने जब नतीजे घोषित किये तब केवल 13230 मतों के आधार पर शोले राजभर को प्रमाण पत्र दे दिया।मतों के इस नए आंकड़े में न्याय पंचायत पाराकमाल अंतर्गत 7 ग्रामसभा के मत गायब थे।इस वार्ड से राष्ट्रीय उलेमा कौनसिल समर्थिंत प्रत्याशी मौलाना मतीऊद्दीन ने न्यायालय में याचिका दाखिल की.न्यायालय ने आदेश दिया है कि वार्ड संख्या आठ के सभी 13 प्रत्याशियों को सूचना देकर न्याय पंचायत पाराकमाल अंतर्गत आने वाली सभी ग्रामसभा की पुनः मतगणना कराई जाय. न्यायालय के इस आदेश से शाहगंज इलाके में सियासी सक्रियता बढ़ गयी है।