
मानी कलाँ गृह कलह के चलते युवक ने मौत को लगाया गले घर के कमरे में रस्सी के सहारे लटकता मिला शव
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
मानी कलाँ गृह कलह के चलते युवक ने मौत को लगाया गले घर के कमरे में रस्सी के सहारे लटकता मिला शव
मानी कलाँ,जौनपुर(उत्तरशक्ति )।थाना खेतासराय क्षेत्र मानी कलाँ गाँव में रविवार की सांय एक अधेड़ का शव घर के कमरे में छत के चुल्ले के सहारे रस्सी से लटकता मिला ।उक्त गाँव निवासी नेसार अहमद (45 वर्ष) रविवार को शाम अपने घर के कमरे में रस्सी के सहारे लटका शव देख घर के लोग रोने चिल्लाने लगे । चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग एकत्र हो गए। रस्सी के सहारे लटकते शव को लोगों ने कमरे से बाहर निकाला । घटना के पीछे का कारण लोग पारिवारिक कलह बता रहे है ।वहीं ग्रामीण कुछ और ही कहानी बता रहे हैं ।सूत्रो से पता चला है मामला एक बीस का है