
जौनपुर,कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करते गोमती नदी में डूबा युवक
जौनपुर,कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करते गोमती नदी में डूबा युवक
करीब पौने घंटे बाद पुल के पाए के पास शव उतराया मिला
खुटहन के पिलकिच्छा घाट पर हुआ हादसा घर में कोहराम क्षेत्र में मातम
कार्तिक पूर्णिमा से पिलकिच्छा घाट पर सात दिवसीय तिलवारी मेले का होता है आयोजन
डॉ.इम्तियाज अहमद सह-सम्पादक
जौनपुर उत्तर प्रदेश
शिव कुमार प्रजापति शाहगंज
खुटहन,जौनपुर (उत्तरशक्ति) ।कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार को पिलकिच्छा घाट पर गोमती नदी में स्नान करते समय दो युवक अचानक नदी में डूबने लगे। नदी में मौजूद नविको ने एक युवक को तत्काल बचा लिया परंतु दूसरा युवक नदी में डूब गया। काफी खोजबीन के बाद युवक नदी के पाए के पास उतराया मिला।
क्षेत्र के लोगों ने तत्काल युवक को अस्पताल ले गए परंतु तब तक युवक की मृत्यु हो चुकी थी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक प्रक्रिया पूरी की।
सम्मनपुर निवासी रामचंद्र सिंह बबलू का 20 वर्षी पुत्र रितिक गांव के कुछ मित्रों के साथ दोपहर में उक्त घाट पर स्नान करने आया था। नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से रितिक डूब गया। कुछ देर बाद नजर ना आने पर साथी उसे घाट पर तलाश में लग गये। उसके कपड़े वहीं पड़े दिखे। डूब जाने की आशंका पर शोर मचाया। वहां मौजूद नाविकों ने नदी में तलाश में जुड़ गए। करीब 45 मिनट बाद नदी पर बने पुल के पाए के पास रितिक मरणासन्न अवस्था में उतराया मिला। आनन-फानन में उपचार के लिए सीएचसी बदलापुर ले गए। डॉक्टरों ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया।रोते बिलखते परिजन शव को लेकर घर चले आए। मौके पर मैं फोर्स पहुंचे थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने समझा बूझकर शव कब्जे में लेकर जरूरी प्रक्रिया पूरी की। मृत्यु रितिक तीन भाइयों में सबसे छोटा और स्नातक का छात्र था। मॉ हेमलता सिंह जवान बेटे के गम में रोते-रोते बेहोश हो जा रही है। मिलनसार रितिक की मौत से गांव का माहौल गमगीन हो चला है। ज्ञात हो कि कई कोसों के शव पिलकिच्छा घाट पर दाह संस्कार के लिए आते हैं। जहां पर 24 घंटे दाह-संस्कार होता है। और कार्तिक पूर्णिमा पर भव्य स्नान कर लोग जल देते हैं। इस अवसर पर तिलवारिया का मेला भी इसी घाट पर लगता है जिसके वजह से स्नान करने वालों की संख्या अधिक बढ़ जाती है। परंतु किसी गोताखोर की सरकारी ड्यूटी नदारत रहती है।