
जौनपुर,फांसी पर लटकती मिली नावविवाहित की शव
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
जौनपुर,फांसी पर लटकती मिली नावविवाहित की शव

बदलापुर, जौनपुर (उत्तरशक्ति)।महराजगंज थाना क्षेत्र के रामकोला गांव में शुक्रवार रात एक नवविवाहित महिला फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। 22 वर्षीय नीलम निषाद की मौत को लेकर पुलिस ने मामले को संदिग्ध माना है। मृतका का विवाह अगस्त 2023 में हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना की जांच शुरू कर दी है। देर रात फोन पर हुई थी पिता से बात नीलम की शव रात करीब 1 बजे उसके घर के एक कमरे में दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटकी हुई मिली। घटना से पहले मृतका ने देर रात अपने पिता से फोन पर बात की थी। फिलहाल, पुलिस इस बातचीत का विवरण जुटाने की कोशिश कर रही है। महराजगंज थाना प्रभारी ओम प्रकाश पांडेय ने बताया कि नीलम का विवाह करीब तीन महीने पहले रामकोला गांव के प्रमोद कुमार निषाद से हुआ था। घटना के समय प्रमोद भी घर पर मौजूद था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।हर एंगल से मामले की जांच कर रही है,पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में नीलम की मौत संदिग्ध लग रही है। ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ की जा रही है। मृतका के मायके वालों ने अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।लेकिन घटना को लेकर परिवार में आक्रोश है। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा। जांच में मृतका के फोन की कॉल डिटेल्स और अन्य सबूत भी खंगाले जा रहे हैं।
